दहेज के नाम पर अपनी पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी को माकड़ी पुलिस ने किया तत्काल गिरफ्तार. आरोपित पति को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया जेल।,

Pronit Datta
Kondagaon:मामलें का संक्षिप्त विवरण है कि दिनांक 18.09.2025 को राधेश्याम चौहान द्वारा मृतिका रूचिता चौहान के द्वारा जहर सेवन कर लेने से ईलाज हेतु जिला अस्पताल कोण्डागांव में भर्ती कराया गया था।
ईलाज दौरान मृत्यु हो जाने से मृतिका के मायके वालों के द्वारा मृतिका के पति राधेश्याम चौहान द्वारा शादी के बाद से ही दहेज के नाम से रूचिता को शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करना बताया गया।
प्रार्थिया कु० रेणुका नायक पिता स्व० हीरालाल नायक उम्र 24 वर्ष निवासी कासोली थाना गीदम जिला दंतेवाड़ा (छ०ग०) के लिखित आवेदन एवं मर्ग पंचनामा कार्यवाही हेतु दिया है इसके पश्चात मृतिका के पति के द्वारा मृतिका को आये दिन दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करना पाये जाने से आरोपी का कृत्य अपराध धारा 80 (2) भा०न्या०सं० का घटना परिलक्षित होने से थाना सिटी कोतवाली कोण्डागांव में बिना नंबरी मर्ग एवं अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर मर्ग पंचनामा कार्यवाही कार्यपालिक दण्डाधिकारी के उपस्थित में किया जाकर मृतिका के शव का पीएम जिला अस्पताल कोण्डागांव से कराया गया है। मूल घटनास्थल ग्राम मिरमिण्डा थाना माकड़ी क्षेत्र अंतर्गत पाये जाने से थाना माकड़ी में असल नंबरी मर्ग कमांक 42/2025 धारा भा०ना०सु०सं० एवं अपराध कमांक 36/2025 धारा 80(2) भा०न्या०सं० पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक वाय० अक्षय कुमार के निर्देश पर अति०पुलिस अधीक्षक कौशलेन्द्र देव पटेल के मार्गदर्शन एवं उप पुलिस अधीक्षक सतीश भार्गव के नेतृत्व में थाना माकड़ी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर आरोपी राधेश्याम चौहान को आज दिनांक 20.09.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत की जा रही है बाद जेल निरूद्ध किया जाता है।

संपूर्ण कार्यवाही में उप पुलिस अधीक्षक सतीश भार्गव (एसडीओपी मर्दापाल), थाना माकड़ी से निरीक्षक विकास बघेल, सउनि गिरीश कतलम, प्र०आर० मोनाराम मण्डावी, दशरथ मरकाम, राकेश जुर्री, आरक्षक धन्नूसिंह पटेल, राजू पानीग्राही का विशेष योगदान रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *