कोंडागांव/रायपुर। खेल एवं युवा कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आयोजित “नमो युवा रन – नशा मुक्त भारत अभियान” मैराथन में कोंडागांव जिले से शासकीय गुंडाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोंडागांव के प्रतिभावान छात्र संजय कोर्राम एवं परमेश्वर मरकाम का चयन किया गया है। यह चयन महाविद्यालय एवं जिले के लिए गर्व का विषय है।
आज दोनों छात्र महाविद्यालय परिवार की शुभकामनाओं के साथ रायपुर के लिए रवाना हुए। रायपुर में होने वाली इस राज्य स्तरीय दौड़ का उद्देश्य युवाओं में नशामुक्ति का संदेश फैलाना, स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करना है।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सरला आत्राम ने छात्रों को शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए कहा —
“हमारे छात्र संजय कोर्राम एवं परमेश्वर का राज्य स्तरीय मैराथन हेतु चयन न केवल महाविद्यालय बल्कि पूरे जिले के लिए गर्व की बात है। इस प्रकार के आयोजन युवाओं को अनुशासन, आत्मविश्वास एवं राष्ट्र निर्माण में योगदान देने की प्रेरणा देते हैं। मुझे विश्वास है कि हमारे विद्यार्थी उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे और कोंडागांव का नाम रोशन करेंगे।”
क्रीड़ाधिकारी  एच आर यदु ने दोनों छात्रों को बधाई देते हुए बताया कि छात्र संजय और परमेश्वर का चयन उनके स्वतंत्रता मैराथन दौड़ में परफॉर्मेंस के आधार पर हुआ है ।
इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के समस्त प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों ने भी दोनों प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की।

 
									 
			 
			 
			