कोण्डागांव/फरसगांव :~ एक छोटे से गांव और साधारण पृष्ठभूमि से निकलकर, फरसगांव ब्लाक के जुगानी कैंप की बेटी अर्चिता मिस्त्री ने खेल के मैदान में अपनी असाधारण प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए बड़ा कमाल किया है। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ (सीएससीएस) ने उन्हें आगामी वुमेंस अंडर-19 वनडे ट्रॉफी टूर्नामेंट 2025-26 के लिए छत्तीसगढ़ की टीम में चयनित किया है। अर्चिता अब हैदराबाद में होने वाले प्रतिष्ठित राष्ट्रीय टूर्नामेंट में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगी।
*ग्रामीण प्रतिभा का राष्ट्रीय मंच पर उदय–
अर्चिता मिस्त्री की यह सफलता इसलिए भी खास है क्योंकि वह रामकृष्ण परमहंस एकेडमी, जुगानी कैंप की छात्रा हैं। उनके पिता संजु मिस्त्री, और परिवार के लिए यह गर्व का क्षण है। इस चयन के पीछे सबसे बड़ा हाथ उनके समर्पित और कुशल कोच रामकृष्ण गाईन का है, जिनके मार्गदर्शन में अर्चिता ने अपनी प्रतिभा को निखारा।
कोच रामकृष्ण गाईन के कुशल मार्गदर्शन में प्रशिक्षण लेने वाली अर्चिता की निगाहें सिर्फ राज्य स्तर पर नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहराने की हैं। उनकी यह यात्रा ग्रामीण प्रतिभा और दृढ़ संकल्प का बेहतरीन उदाहरण है।
*हैदराबाद में होगा लीग मैचों का महासंग्राम–*
छत्तीसगढ़ टीम का यह महत्वपूर्ण वन डे टूर्नामेंट हैदराबाद के विभिन्न मैदानों पर खेला जाएगा। *अर्चिता मिस्त्री इस शेड्यूल के तहत अपनी टीम के साथ निम्न मैचों में भाग लेंगी:*
1-/- 13/12/25_ छत्तीसगढ़ vs बिहार | राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद |
2/- 15/12/25 _ छत्तीसगढ़ vs कर्नाटक | एनएफसी ग्राउंड, हैदराबाद
3/- 17/12/25- छत्तीसगढ़ vs मध्य प्रदेश | एनएफसी ग्राउंड, हैदराबाद-
4/- 19/12/25 | छत्तीसगढ़ vs विदर्भ- राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद |
5/- 21/12/25- छत्तीसगढ़ vs पंजाब | नेक्स्ट जेन क्रिकेट ग्राउंड, हैदराबाद में क्रिकेट लीग टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी।
- इस उपलब्धि पर पूरा जुगानी कैंप गांव और रामकृष्ण परमहंस एकेडमी अर्चिता के इस ऐतिहासिक चयन पर उत्साहित है और उन्हें टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दे रहा है।
