राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने निकाला यातायात जागरूकता रैली
प्रोनित दत्ता कोण्डागांव
छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग के आदेशानुसार राष्ट्रीय सेवा योजना जिला कोंडागांव के जिला संगठक शशिभूषण कन्नौजे के मार्गदर्शन में रासेयो इकाई शासकीय गुण्डाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोंडागांव एवं शासकीय कन्या महाविद्यालय कोंडागांव के स्वयंसेवकों ने गुण्डाधुर महाविद्यालय परिसर से बंधा तालाब कोंडागांव तक जोरों शोरों से नारेबाजी के साथ सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकाला और लोगों को यातायात सुरक्षा के लिए जागरूक करने का प्रयास किया। रैली के पश्चात मर्दापाल नाका के पास चौराहा में स्वयंसेवकों द्वारा नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया और नुक्कड़ के माध्यम से हेलमेट पहनने, सिलबेल्ट लगाने के महत्व एवं नशे की हालत में वाहन न चलाने के लिए समझाया गया। इस रैली में यातायात पुलिस का भी विशेष सहयोग रहा एवं रैली के दौरान यातायात पुलिस चुन्नीलाल मरकाम एवं सुखमति मरकाम भी मौजूद रहे। इस अवसर पर रासेयो स्वयंसेवक देवेंद्र सेठिया, द्रोणा प्रसाद, देवी साहू, अंजू पटेल, लोकेश, समीर, सरोज, सारिका, अनीता, बीजोंतीन, ममता मरकाम, राजेश्वरी, निताई, लालिमा, रूपाली पटेल एवं साथी स्वयंसेवक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

 
									 
			 
			 
			