ग्राम पंचायत बड़ेकनेरा में कलेक्टर कोंडागांव का प्रथम आगमन पंचायत प्रतिनिधियों ने किया स्वागत ।
Pronit dutta kondagaon
स्वास्थ्य केंद्र, रुर्बन मिशन से निर्मित डेम का किया निरीक्षण , कोंडागांव जिला के सबसे बड़े पंचायत जिला मुख्यालय से 17 किलो मीटर दूर ग्राम पंचायत बड़ेकनेरा में कलेक्टर बनने के पश्चात श्रीमती नुपुर राशि पन्ना का आगमन हुआ।
श्रीमती नुपुर राशि पन्ना कलेक्टर कोंडागांव ने बड़ेकनेरा संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का दौरा किया इस दौरान अस्पताल भवन में सीपेज की समस्या एमर्जेंसी लाइट तथा रुर्बन मिशन योजना के तहत 5 साल पूर्व में प्रदाय एम्बुलेंस को भी वापस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को दिलाने का मांग किया गया।
सभी मांगों को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर श्रीमती नुपुर राशि पन्ना ने सभी समस्या को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
साथ ही बड़ेकनेरा के मुंडागुडा पारा वार्ड क्रमांक 08 में कलेक्टर महोदया ने रुर्बन मिशन से निर्मित लगभग 29 लाख के डेम का भी निरीक्षण किया तथा डेम से सिंचाई कर खेती कर किसानों से चर्चा कर फलदार पौधों का भी खेती करने का कलेक्टर महोदया के द्वारा सुझाव दिया गया ।
मुंडागुडा पारा के पारावासियों के द्वारा मुंडागुडा पारा से मुख्यमार्ग तक 2 किलोमीटर पक्का सड़क का मांग किया गया कलेक्टर महोदया ने पारावासियों के मांग पर सीईओ जिला पंचायत को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस बीच कलेक्टर कोंडागांव ने आवास सर्वे की जानकारी सर्वे स्थल में जाकर हितग्रहियों के समक्ष आवास सर्वे का जानकारी लेकर उचित दिशा निर्देश दिया गया ।
इस दौरान सरपंच बड़ेकनेरा प्रकाश चुरगिया, उपसरपंच सोहन लाल कश्यप , गणेश मानिकपुरी सभापति निर्माण एवं विकास समिति बड़ेकनेरा , पंच गौतम यादव , निलधर, भानमती बघेल आनंद पावर , सीईओ जिला पंचायत , जनपद सीईओ, एसडीओ आरईएस , सब इंजीनियर , बड़ेकनेरा के पंचायत सचिव व रोजगार सहायक एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।

 
									 
			 
			 
			