नवीन बस स्टैण्ड में बसों की सुचारू आवाजाही के दिए गए निर्देश
Pronit Datta kondagaon
कोंडागांव- कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना के निर्देशानुसार आज एसडीएम कोण्डागांव  अजय उरांव ने जिला परिवहन अधिकारी अतुल असैया एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी  दिनेश डे के साथ नवीन बस स्टैण्ड में बसों के नियमित आवाजाही के बस चालकों को निर्देशित किया गया। साथ ही नवीन बस स्टैण्ड में आबंटित दुकान के संचालकों को भी दुकानें शुरू करने की समझाईश दी गई। बस चालकों को निर्देशित किया गया कि यात्री बसों को बस स्टैण्ड के अलावा अन्यत्र स्थानों पर न रोकें। साथ सड़क सुरक्षा को देखते हुए रात में सड़क किनारे रूकने वाले बसों को भी नवीन बस स्टैण्ड में खडे़ करने को कहा गया।
 दिनेश डे के साथ नवीन बस स्टैण्ड में बसों के नियमित आवाजाही के बस चालकों को निर्देशित किया गया। साथ ही नवीन बस स्टैण्ड में आबंटित दुकान के संचालकों को भी दुकानें शुरू करने की समझाईश दी गई। बस चालकों को निर्देशित किया गया कि यात्री बसों को बस स्टैण्ड के अलावा अन्यत्र स्थानों पर न रोकें। साथ सड़क सुरक्षा को देखते हुए रात में सड़क किनारे रूकने वाले बसों को भी नवीन बस स्टैण्ड में खडे़ करने को कहा गया।

 
									 
			 
			 
			