ग्राम चूरेगांव, में जनपद सदस्य एव सरपंच द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (आवास प्लस 2.0) के अंतर्गत किया सर्वेक्षण
Pronit Datta kondagaon
पात्र हितग्राही योजना से वंचित ना हो
कोंडागाव : प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत “आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण विशेष पखवाड़ा (मोर दुआर, साय सरकार अभियान)” के तहत क्षेत्र के जनप्रतिनिधि लगातार फील्ड में जाकर सर्वेक्षण कर रहे हैं। ताकि सरकार की मंशा के अनुरूप कोई भी पात्र हितग्राही योजना के लाभ से वंचित न हो पाए। आज जनपद पंचायत पंचायत फरसगांव की ग्राम पंचायत चूरेगांव में सर्वेक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पात्र हितग्राहियों की पहचान कर उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत पक्का मकान उपलब्ध कराना, ताकि सबके लिए सुरक्षित और सम्मानजनक आवास सुनिश्चित किया जा सके।
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) – आवास प्लस 2.0 सर्वे आज जनपद पंचायत फरसगांव के ग्राम पंचायत चुरेगांव में किया गया। इस अवसर पर जनपद सदस्य श्रीमती रेवती लोकनाथ निषाद ने सर्वे का कार्य विधिवत किया। उन्होंने हितग्राही सुपोतीन नेताम / पति स्व. घसिया नेताम घर में जाकर मोबाइल एप के माध्यम से उनकी संपूर्ण जानकारी दर्ज की एवं संबंधित फोटोग्राफ्स लेकर सर्वे प्रक्रिया को पूर्ण किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यक्रम में जनपद सदस्य श्रीमति रेवती लोकनाथ निषाद, ग्राम पंचायत चुरेगांव सरपंच श्रीमती फुलबती मरकाम , उपसरपंच श्रीमति मनकाय नेताम, एव वार्ड पंच संतोष मरकाम, विजय नेताम , श्रीमती दीपा मरकाम, श्रीमती सुशीला नेताम, सुनीता नेताम, आशुतोष बैरागी, रंजीत मंडल, सचिव मोहन भारद्वाज सहित ग्रामीणजन उपस्थित

 
									 
			 
			 
			