11 अप्रैल की शाम केशकाल पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की एक सफेद रंग का फार्च्यूनर कार क्रमांक- RJ-50 UA-0788 में कुछ लोग अवैध मादक पदार्थ गांजा छिपा कर उड़ीसा से रायपुर की ओर केशकाल के रास्ते से जाने वाले है, इस सूचना पर थाना केशकाल के सामने एन.एच. 30 पर नाके बंदी कर संदिग्ध वाहन का इंतजार किया मुखबीर के बताये अनुसार एक सफेद रंग का फार्च्यूनर कार क्रमांक- RJ-50 UA-0788 में अवैध मादक पदार्थ गांजा को बिक्री करने हेतु अपने वाहन में बोरियों से पैक कर गाडी में भरा हुआ गांजा जैसा मादक पदार्थ कुल 130 पैकेट जिसकी वजन 262.258 किलोग्राम गांजा कीमत करीबन 26,22,580/- रू. एवं एक सफेद रंग का फार्च्यूनर कार कमांक- RJ-50 UA-0788 किमती 25 लाख रुपए बरामद किए गए साथ ही आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये
जिला कोण्डागाँव के केशकाल पुलिस को मिली बड़ी सफलता 256 किलो से भी अधिक के गांजा सहित फार्च्यूनर कार पर कार्यवाही
